देश के इस हिस्से में दर्ज हुआ सबसे अधिक 52.3 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मुंगेशपुर स्थित स्वचालित मौसम केंद्र ने दोपहर करीब 2.30 बजे इतना तापमान दर्ज किया.
मुंगेशपुर के अलावा, दिल्ली में अन्य स्थानों पर भी मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. नजफगढ़ में 48.6 डिग्री सेल्सियस, नरेला में 47.9 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 48.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.
राजस्थान के फलौदीमें पारा 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था.
हरियाणा के सिरसा में भी तापमान 50 डिग्री से अधिक रहा.
दिल्ली और आसपास के क्षेत्र पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी की चपेट में हैं.
हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल से गर्मी से कुछ राहत मिलने की भविष्यवाणी की है.