दो बाइक सवारों के पास से मिले तीन करोड़ रूपए नकद

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से तीन करोड़ रूपए नकद मिले है.

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को झजेरा फ्लाईओवर पर उस समय रोका जब वे गुरुग्राम से चांदनी चौक जा रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों की पहचान शाहदरा इलाके के रहने वाले मोहम्मद शोमीन (26), जिशान (27), दानिश (22) और संतोष (22) के रूप में हुई है.

पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कथित हवाला का पैसा मोहम्मद वकील मलिक नाम के व्यक्ति का है, जो शाहदरा में स्क्रैप डीलर है.

पुलिस के अनुसार, दो बाइक पर भारी मात्रा में नकदी ले जा रहे चार लोगों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी की एक टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “चेकिंग के दौरान, दो बाइक्स को रोका गया. उनके पास दो बड़े काले बैग थे. जांच करने पर लगभग तीन करोड़ रुपये बरामद हुए. संदेह हवाला के पैसे का हुआ इसलिए जांच की जा रही है.”

अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्यों और आयकर अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!