सड़क पर नहीं अस्पताल में घुसकर की गई हत्या, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने (दिल्ली के) जीटीबी अस्पताल में हुई हत्या के मामले में शूटर फहीम उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है. यह हत्या जुलाई 2024 में हुई थी.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद फहीम की गिरफ्तारी हुई. दरअसल, 14 जुलाई को जीटीबी अस्पताल में रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. आरोपी फहीम ने इस हत्या की साजिश एक कुख्यात गैंगस्टर के निर्देश पर रची थी.

क्राइम ब्रांच की पूर्वी रेंज-1 की टीम ने तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर फहीम को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाईवे के पास गिरफ्तार किया है.

साल 2019 में फहीम उर्फ बादशाह ने दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करना शुरू किया था. इस दौरान उसकी पहचान कुख्यात गैंग के सदस्यों से हो गई और वह छोटे-मोठे अपराध करने लगा. अगस्त 2023 में उसे एक डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस कारण वह जेल में लगभग दस महीने रहा. जेल से छूटने के बाद उसने अपने गैंग के सदस्यों के संपर्क किया और राइवल गैंग के सदस्य वसीम की हत्या की योजना बनाई.

फहीम और उसके सहयोगी जीटीबी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने वसीम के बजाय रियाजुद्दीन पर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद फहीम और उसके साथी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर छिपते रहे. पेट में संक्रमण के इलाज के लिए रियाजुद्दीन को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस हमले में रियाजुद्दीन की मौत हो गई और वसीम बाल-बाल बच गया.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!