नूपुर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कर रही जांच

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने निलंबित भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को हाल ही में पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश को मध्य-पूर्व के कई देशों से बड़ी कूटनीतिक नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, “नूपुर शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें कई लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।”

स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 507 (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, इशारा या एक महिला की विनम्रता का अपमान करने का इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस को नूपुर शर्मा की एक और शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!