मंत्री ने कथित तौर पर PM मोदी के लिए कहा – “…मैं मंत्री हूं इसलिए खुद पर नियंत्रण रख रहा हूं, नहीं तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा….”, FIR दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने के आरोप में तमिलनाडु के मंत्री टीएम अनबरसन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

तमिलनाडु के मंत्री का कथित वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया. इसमें वह प्रधानमंत्री को कथित तौर पर धमकी देते नजर आ रहे हैं.

इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने मंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इस पर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.

FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 268, 503, 505 और 506 के तहत दर्ज की गई है.

 तमिलनाडु सरकार में मंत्री टीएम अनबरसन (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

तमिलनाडु सरकार में मंत्री टीएम अनबरसन (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

FIR के मुताबिक तमिलनाडु के ग्रामीण, कुटीर व लघु उद्योग मंत्री टीएम अनबरसन ने एक रैली के दौरान देश के प्रधानमंत्री को काटने डालने और टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी.

FIR में कहा गया है कि मंत्री अनबरसन का धमकी भरा बयान न केवल चिंताजनक है और हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है, बल्कि शर्मनाक भी है. यह बयान जानबूझकर देश की शांति और स्थिरता को प्रभावित करने और हिंसा भड़काने के लिए दिया गया है.

शिकायतकर्ता ने कहा कि चुनाव के समय 21 मई 1991 को तमिलनाडु में डीएमके के शासनकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. इस पृष्ठभूमि में स्थिति की गंभीरता और प्रधान मंत्री के जीवन के संभावित खतरे को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.

क्या कहा था मंत्री जी ने?

40 सेकंड लंबे वीडियो में मंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हमने कई प्रधानमंत्रियों को देखा है. हमने ऐसा कोई PM नहीं देखा जो इस तरह से इतनी घटिया बात करता हो. उन्होंने (PM मोदी) कहा कि वह डीएमके को खत्म कर देंगे. मैं आपको एक बात बता दूं. DMK कोई साधारण पार्टी नहीं है. इसे कई लोगों के जीवन बलिदान से बनाया गया था. डीएमके का निर्माण खून बहाकर किया गया था. जो लोग कहते थे कि द्रमुक का सफाया हो जाएगा, वे बर्बाद हो गए. डीएमके मजबूती से खड़ी रहेगी. यह समझ लो. मैं इसलिए नरम रुख अपना रहा हूं क्योंकि मैं एक मंत्री हूं. नहीं तो मैं तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!