दिल्ली : मरीज ने एम्स के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

फाइल फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

नई दिल्ली | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाथरूम में एक 35 वर्षीय व्यक्ति लटका हुआ मिला है। गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी है।

एम्स ट्रॉमा सेंटर में यलो जोन के बाथरूम में एक व्यक्ति को प्लास्टिक की पाइप से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा, “16 जुलाई को दोपहर 12.55 बजे, एम्स अस्पताल से हौज खास थाना में सूचना आई कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में बाथरूम में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। परीक्षण में मृतक के गले पर इसके निशान भी मिले हैं।”

मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के निवासी राजमणि पटेल के रूप में हुई।

मृतक ने जुलाई 2019 में एम्स अस्पताल में आंतों की सर्जरी कराई थी। 15 जुलाई को वह आगे के इलाज के लिए एम्स आया। इसी बीच, मृतक एडमिशन एरिया से लापता हो गया और बाद में वह एम्स ट्रॉमा सेंटर के येलो जोन के बाथरूम में लटका हुआ मिला।

मृतक को इमरजेंसी में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा, “शव को संरक्षित कर लिया गया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!