दिल्ली में 12 साल के लड़के से सामूहिक दुराचार, हालत गंभीर

0
476
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में चार लोगों ने 12 साल के एक लड़के की कथित तौर पर पिटाई की और उसके साथ सामूहिक दुराचार किया.

मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “दिल्ली में लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं. 12 साल के एक लड़के के साथ चार लोगों ने बेरहमी से दुराचार किया और उसे लाठियों से पीटा गया.”

उन्होंने आगे कहा कि, DCW टीम ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मालीवाल ने कहा कि, चार आरोपियों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अभी भी फरार हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली पुलिस को जारी एक नोटिस में, मालीवाल ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि 18 सितंबर को 4 लोगों द्वारा उनके बच्चे के साथ सामूहिक दुराचार किया गया और उन्होंने उसके निजी अंगों में रॉड भी डाली. उन्होंने उसे डंडों से बेरहमी से पीटा. बच्चे ने 22 सितंबर को अपने माता-पिता को इस भयावह घटना के बारे में सूचित किया.

मालीवाल ने बताया कि लड़के को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने 28 सितंबर तक प्राथमिकी की प्रति के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है.

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

 


The Hindi Post