दिल्ली फायरिंग मामला: सरेराह कारोबारियों पर बदमाशों ने गोलियां बरसाई, एक गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली | पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में शनिवार रात को सार्वजनिक रूप से दो व्यापारियों पर सनसनीखेज हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान राजू खान उर्फ गूगा के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने अपराध में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन आरोपी व्यक्तियों को मुहैया कराया था।”
घटना के सीसीटीवी फुटेज, (जिसे आईएएनएस द्वारा एक्सेस किया गया) में सशस्त्र हमलावरों का एक समूह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर खुलेआम गोलियां चलाते दिख रहा है।
घटना में कार सवार दो व्यवसायियों को गोली लगी। इनकी पहचान अजय चौधरी और जस्सा चौधरी के रूप में हुई है।
दोनों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला लग रहा है।
Goons fire at car on busy road in Delhi’s Subhash Nagar#Delhi #SubhashNagar pic.twitter.com/ajpsEVvCaI
— S. Imran Ali Hashmi (@syedimranhashmi) May 8, 2022
पुलिस ने कहा, “पीड़ित कहीं जा रहे थे जब तीन लोगों के एक समूह ने उन पर सुभाष नगर में हमला कर दिया। हमलावरों में से एक स्कूटी पर सवार था। करीब नौ से दस राउंड फायरिंग की गई।”
स्थानीय थाने में हत्या के प्रयास का मामला शस्त्र अधिनियम की धाराओं सहित दर्ज किया गया है।
मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिया हैं।
एक सूत्र ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होंगी।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे