दिल्ली शराब मामला: ED ने पूर्व CM के. चन्द्रशेखर राव की बेटी को किया गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

हैदराबाद | प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता को उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि के. कविता तेलंगाना के पूर्व CM के. चंद्रशेखर राव की बेटी है. उनको कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार सुबह पहले कविता के घर की ED अधिकारियों ने तलाशी ली और उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों ने बताया कि उन्हें आज रात ही दिल्ली ले जाया जाएगा.

कविता की गिरफ्तारी का समाचार जैसे ही फैला वैसे ही उनके आवास के बाहर लोग इक्कठा हो गए और वे मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे.

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और कविता के भाई केटी रामा राव कविता से मिलने उनके घर पहुंचे लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. बाद में ED अधिकारियों ने उन्हें घर में जाने की इजाजत दी.

पत्रकारों से बात करते हुए बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री वी. प्रशांत रेड्डी ने गिरफ्तारी को ‘अवैध’ बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बीआरएस नेताओं में डर पैदा करने के लिए यह कार्रवाई की है.

प्रशांत रेड्डी ने कहा कि ED उन्हें गिरफ्तार करने की योजना के साथ आई थी. उन्होंने कहा कि वे तलाशी लेने आए थे, लेकिन अब हमें पता चला कि वे उन्हें (के. कविता) रात 8.45 बजे तक दिल्ली ले जा रहे हैं.

बीआरएस नेता ने कहा कि कविता को तब गिरफ्तार किया गया है जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED को गिरफ्तारी से रोकने का आदेश देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है और इस पर 19 मार्च को सुनवाई होनी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!