दिल्ली CM केजरीवाल ने ED की हिरासत से एक और आदेश जारी किया
नई दिल्ली | ED (प्रवर्तन निदेशालय) की हिरासत से जारी किए गए पहले आदेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिरासत से एक और आदेश जारी किया है. नया आदेश स्वास्थ्य विभाग को जारी किया गया है.
इस बार का आदेश स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है और इसे मुख्यमंत्री ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजा है. सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री है.
यह आदेश मोहल्ला क्लीनिकों के सुचारू संचालन से संबंधित है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने कहा कि कई अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में
दवाइयों की कमी के कारण मुख्यमंत्री चिंतित है.
भारद्वाज ने कहा कि CM केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया है कि किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए.
भारद्वाज ने कहा, “उन्होंने (मुख्यमंत्री केजरीवाल) मुझे यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाएं उपलब्ध हों.”
इससे पहले रविवार को CM केजरीवाल ने ED की हिरासत से पहला आदेश जारी किया था जिसमें जल मंत्री आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में पानी और सीवेज की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था.
CM केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा है. उन पर शराब नीति से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस