पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के बयान, ‘कपड़े तो अच्छे सिलवा ले..’ पर अरविन्द केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले जनता को पसंद (कपड़े) हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान ‘कपड़े तो अच्छे सिलवा ले..’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी हैं।
केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, “चन्नी साहिब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं। कोई बात नहीं। जनता को पसंद हैं, कपड़े छोड़ो। ये वादे कब पूरे करोगे?
1. हर बेरोज़गार को रोज़गार कब दोगे
2. किसानों के क़र्ज़े कब माफ़ करोगे
3. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते
4. दागी मंत्रियों, MLA और अफ़सरों पर ऐक्शन कब लोगे
दरअसल, मुख्यमंत्री चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर तब निशाना साधा जब एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार जगविंदर पटियाल ने अपने चैनल के एक कार्यक्रम में उनसे पुछा, “.. अरविन्द केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि पंजाब को कांग्रेस ने तमाशा बना कर रख दिया हैं…”
इस पर पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी ने जवाब दिया कि, “भैया एक बात बताओ मुझे, आपके पास 5000 रूपए हैं… होते हैं न सब के पास.. उनको (अरविन्द केजरीवाल) दे दो यार.. कपड़े तो अच्छे सिलवा ले.. क्या उनके पास सूट-बूट नहीं होते.. यार ढाई लाख उसकी तनखाह हैं, अच्छे कपडे नहीं सिलवा सकता।”
चन्नी साहिब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं। कोई बात नहीं। जनता को पसंद हैं
कपड़े छोड़ो। ये वादे कब पूरे करोगे?
1. हर बेरोज़गार को रोज़गार कब दोगे
2. किसानों के क़र्ज़े कब माफ़ करोगे
3. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते
4. दागी मंत्रियों, MLA और अफ़सरों पर ऐक्शन कब लोगे https://t.co/EKw2rd8qdB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2021