दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कंझावला के पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस (फाइल फोटो)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने, कार से घिसट कर जान गंवाने वाली 20 वर्षीय अंजलि के परिवार को मंगलवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. मारी गई युवती की बीमार मां से बात करने के बाद केजरीवाल ने उनके इलाज का खर्च उठाने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा, “युवती की मां से बात की है, बेटी को न्याय दिलाएंगे. बड़ा से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है, उनकी बीमारी का इलाज कराएंगे. पीड़ित परिवार को भविष्य में भी कोई जरूरत पड़ी तो हम पूरी करेंगे.”

मुख्यमंत्री ने अभियोजन विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को दिल्ली का सबसे अच्छा वकील मुहैया कराया जाए, ताकि पुलिस से तरफ से कुछ ‘कमियां’ होने पर उन्हें दूर किया जा सके.

इस बीच, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पुलिस ने प्राथमिकी को ‘कमजोर’ कर दिया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में 15 घंटे और पोस्टमार्टम कराने में 36 घंटे की देरी की.

AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाया, “दिल्ली के LG और दिल्ली पुलिस कंझावला कांड के अपराधियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे भाजपा नेता हैं. ऐसा लगता है कि ऊपर से नीचे तक पूरा पुलिस विभाग अपराध की जघन्यता के बावजूद आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!