तीन वरिष्ठ पुरुष कुश्ती खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव
नई दिल्ली | भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोनीपत केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों में से तीन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। साई ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। साई ने बयान में कहा, “तीन वरिष्ठ पुरुष कुश्ती खिलाड़ी जो साई के सोनीपत सेंटर पर आए थे, वो कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।”
साई के बयान के मुताबिक, “साई की एसओपी के मुताबिक, सेंटर पर पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया गया था।”
बयान में कहा गया है, “प्रोटोकॉल्स के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को अनिवार्य आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। टेस्ट के दौरान दीपक पुनिया (86 किलोग्राम भारवर्ग), नवीन (65 किलोग्राम भारवर्ग) और कृष्णा (125 किलोग्राम भारवर्ग) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और इन्हें साई की सूची में शामिल अस्पताल में सावधानी के लिहाज से और आगे की देखभाल के लिए भर्ती कराया गया है।”
साई द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए आठ पहलवान सोनीपत पहुंच गए थे और उन्होंने नियमों के मुताबिक अपने आप को क्वारंटीन कर लिया था।
आईएएनएस