कोरोना के सक्रिय मामलों में अक्टूबर से आई कमी, रिकवरी में सुधार : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले 45 दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) में कमी देखी गई है। भारत की संचयी कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण दर) वर्तमान में 7.01 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.1 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश के कुल मामलों का 76.7 फीसदी हिस्सा 10 राज्यों से है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भारत पिछले कुछ हफ्तों में रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों की तुलना में औसतन प्रतिदिन अधिक परीक्षण कर रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सोमवार को 8,44,382 नमूनों का परीक्षण किया, जिसके बाद देश में अभी तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 12,65,42,907 तक पहुंच चुकी है।
मंगलवार को 29,163 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आने के साथ, भारत ने 14 जुलाई के बाद से सबसे कम दैनिक वृद्धि दर्ज की है। अगस्त-सितंबर में संक्रमण की एक और लहर से पहले उस समय 28,498 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 449 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,30,519 तक पहुंच गया है। वहीं देश में कोरोना के कुल 88,74,290 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
वर्तमान में देश में 4,53,401 सक्रिय मामले हैं, जबकि 82,90,370 रोगियों को अब तक छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 93.42 फीसदी है और संक्रमण से मृत्युदर 1.47 फीसदी है।
आईएएनएस