पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की समय सीमा मार्च 2022 तक बढ़ी

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने आधार को पैन से जोड़ने की समय सीमा मार्च 2022 तक यानी छह महीने और बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 सितंबर तक के लिए निर्धारित की गई थी।

तदनुसार, यह निर्णय महामारी के दौर में कर दाताओं के लिए एक राहत के रूप में आया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा, आईटी अधिनियम के तहत जुर्माना कार्यवाही पूरी करने की तारीख भी 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गई है।

“इसके अलावा, ‘बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1988’ के तहत न्यायिक प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करने और आदेश पारित करने की समय सीमा भी 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी गई है।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!