सांभर में मिली मरी हुई छिपकली, 80 छात्र हुए बीमार

सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

हावेरी (कर्नाटक) | कर्नाटक के हावेरी जिले के रानीबेन्नूर के पास वेंकटपुरा टांडा गांव में सोमवार को सांभर खाने से कम से कम 80 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। घटना वेंकटपुरा टांडा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की है। मिड-डे मील खाने से बच्चे बीमार हो गए। इन सभी को रानीबेन्नूर कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकी 78 छात्र प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

चश्मदीदों ने अधिकारियों को बताया कि स्कूल में जब छात्रों को दोपहर का भोजन परोसा जा रहा था, तो एक लड़के को परोसे गए सांभर में मरी हुई छिपकली देखी गई।

छिपकली को देखकर लड़के ने दूसरों को सचेत किया और तुरंत उल्टी करने लगा।

जल्द ही अन्य छात्रों की तबीयत भी खराब होने लगी। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!