सर्दी का सितम: घने कोहरे से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

देहरादून | उत्तराखंड में सर्दी का कहर जारी है. यहां ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हालात ये है कि, कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. आज भी घने कोहरे से लोगों को राहत नही मिलेगी.

मैदानी क्षेत्रों में कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम रही. इसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित है और रहेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके कारण तापमान में कमी रिकॉर्ड की जाएगी. मौसम विभाग की तरफ से घने कोहरे के कारण एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कोहरे के कारण सुबह के समय धूप भी देरी से ही निकलेगी. प्रदेश भर में बारिश या बर्फबारी को लेकर कोई उम्मीद नहीं है. बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण अब तो किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश और बर्फबारी के न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. इससे अब उन्हें चिंता सताने लगी है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!