लुटेरों के हमले में सुरेश रैना के चाचा की मौत, चाची घायल

0
649
फोटो: ट्विटर
The Hindi Post

चंडीगढ़ | क्रिकेटर सुरेश रैना के 58 साल के चाचा-चाची पर पंजाब में लुटेरों ने हमला किया। काफी चोटें आने के बाद उनके का निधन हो गया। पुलिस ने कहा कि उनका परिवार जब अपने घर की छत पर सो रहा था, तब ‘काले कच्छेवाला’ गैंग ने हमला कर दिया। यह हादसा 19 अगस्त की रात को पठानकोट में माधोपुर के थारियाल गांव में हुआ। लुटेरे हथियार से लैस थे।

पुलिस ने बताया, रैना के चाचा अशोक कुमार जो एक सरकारी ठेकेदार हैं, को काफी चोटें आईं। उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी चोटें आईं।

पता चला है कि रैना के पिता की बहन आशा देवी की स्थिति गंभीर है और इस समय वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रैना आईपीएल के 13वें सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए हुए थे, लेकिन इस हादसे के बाद वह वापस भारत लौटे।

रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केएस विश्वनाथन ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए बताया था, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट गए हैं और वह आईपीएल के इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देती है।

आईएएनएस


The Hindi Post