क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से जीती

रीवाबा जडेजा (फोटो: फेसबुक)

The Hindi Post

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर सीट (गुजरात) से जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ा. रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करशनभाई करमूर को 50,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है. रिवाबा जडेजा पहली बार विधायक बनी है.

चुनाव आयोग के अनुसार, रिवाबा को 84,336 वोट मिले. वही AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर को 33,880 वोट मिले. तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा रहे. उन्हें 22,822 वोट मिले.

जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में 2,367 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना, जिसका अर्थ है कि उन्होंने किसी को वोट नहीं दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!