कोरोना पॉजिटिव हरियाणा के मंत्री विज की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती

0
557
File Photo
The Hindi Post

नई दिल्ली | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, जो इस समय कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उन्हें मंगलवार को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंत्री मेदांता में आंतरिक चिकित्सा विभाग की वरिष्ठ निदेशक डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में इलाज करा रहे हैं, सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मंत्री फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित हैं।

हालांकि अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

विज को रोहतक के हरियाणा सरकार के स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस) से शाम को मेदांता में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उन्हें भर्ती कराया गया था और उन्हें कंवलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी मिली थी। संस्थान ने बताया था कि विज को द्विपक्षीय वायरल निमोनिया के साथ मॉडरेट कोविड-19 था।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उनके परिवार ने उन्हें पीजीआईएमएस से गुरुग्राम में एक निजी सुविधा में शिफ्ट करने पर जोर दिया, जिसके बाद वहां उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार नहीं आया।

इससे पहले उसका इलाज अंबाला जिले के सिविल अस्पताल में चल रहा था।

मंत्री विज ने पिछले महीने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की दो खुराक में से एक खुराक ली थी। उन्होंने अपने 3 चरणों के परीक्षण में स्वयंसेवक बनने की पेशकश की थी। उन्होंने 5 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

विज को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में 20 नवंबर को खुराक दिलाई गई थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post