दिल्ली में कोविड के केस 24 घंटे में हुए दुगने, 8 लोगों की मौत
दिल्ली में मंगलवार को 5,481 मामले रिकॉर्ड होने के एक दिन बाद, कोरोना के नए मामले दुगने हो गए है। बुधवार को राजधानी में कोविड के 10,665 मामले रिकॉर्ड हुए है। इसके साथ ही 8 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 11 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,121 हो गया है।
राजधानी में पिछले 24 घण्टे में कुल 2239 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार सुबह एक प्रेस वार्ता में आशंका जताई थी कि आज शाम तक संक्रमण के मामले 10,000 के करीब पहुँच सकते है और हुआ भी ठीक वैसा ही है।
1 जनवरी को दिल्ली में 2,796 कोविड केस दर्ज हुए थे। अगले दिन 3,194 मामले रिकॉर्ड हुए। 3 जनवरी को 4,099 कोरोना केस मिले। 4 जनवरी को 5,481 मामले सामने आए और आज यह आंकड़ा डबल हो गया।
बुधवार को जारी आकड़ो के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 10,665 केस रिकॉर्ड किये गए है।
इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 23,307 हो गई है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क