IIT कानपुर में शुरू किया गया कोरोना टीकाकरण अभियान, 92 हेल्थ वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭 𝐈𝐈𝐓 𝐊𝐚𝐧𝐩𝐮𝐫

The Hindi Post

कानपुर: आई.आई.टी. कानपुर स्वास्थ केन्द्र में स्वास्थकर्मियों के लिए आज कोविड 19 टीकाकरण का उद्घाटन आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र आलोक तिवारी, जिला मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर और प्रो० अभय करंदीकर, निदेशक IIT कानपुर के साथ डॉ० ए०के० मिश्रा CMO, कानपुर, प्रो० ओंकार दीक्षित, डीन एडमिनिस्ट्रेशन आईआईटी कानपुर और डॉ० ममता व्यास , प्रमुख, स्वास्थ्य केंद्र IIT कानपुर की उपस्थिति में किया गया l

डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र के कुल 92 कर्मचारी जो की टीकाकरण के लिए सीओ-विन ऐप पर पंजीकृत थे, उन सभी को आज वैक्सीन मिली। टीका लगने के बाद सभी स्टाफ सदस्यों को 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया। आई.आई.टी. प्रशासन के अनुसार  किसी भी प्रकार का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

आई.आई.टी. कानपुर का स्वास्थ्य केंद्र सभी वैज्ञानिकों और वैक्सीन में विश्वास रखने के लिए समुदाय से अपील करता है, कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए सभी को टीका लगवाने के लिए अपनी सहमती प्रदान करनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का संसय नहीं होना चाहिए ।

प्रो० अभय करंदीकर, निदेशक, आई आई टी कानपुर ने कहा, कि “कोविड-19 टीकों का पहला चरण संस्थान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया है। सबसे बड़े टीकाकरण ड्राइव का हिस्सा होने के नाते, मुझे विश्वास है कि भारत सही प्रगति पथ पर है और निकट भविष्य में हम सामूहिक रूप से इस प्रतिकूलता को दूर करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

आई.आई.टी. कानपुर में स्वास्थ्य केंद्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। स्वास्थ्य केंद्र एक दिन के विराम के बिना अब तक की महामारी अवधि के दौरान परिसर समुदाय को सामान्य सेवाएं प्रदान करने पर गर्व करता है। इस अवधि के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के कुछ डॉक्टर और कर्मचारी भी संक्रमित हो गए। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र ने सेवाएं प्रदान करना जारी रखा।

यह टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य केंद्र को भविष्य में बिना किसी भय और आशंका के सेवाएं प्रदान करने में सक्षम करेगा।

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!