विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा एलान – अब COVID-19 नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने शुक्रवार को एलान कि कोविड-19 अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति) नहीं है.
WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने कहा, “कल कोविड-19 इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई. इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का एलान कर दूं. मैंने उनकी सलाह मान ली है. “
Yesterday, the #COVID19 Emergency Committee met for the 15th time and recommended to me that I declare an end to the public health emergency of international concern. I have accepted that advice.
With great hope I declare COVID-19 over as a global health emergency.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) May 5, 2023
हालांकि WHO ने साफ किया है कि कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट (खतरा) बना हुआ है.
डॉ टेड्रोस ने यह भी कहा कि पिछले हफ्ते हर तीन मिनट में Covid-19 एक जान ले रहा था. यानि हर तीन मिनट में Covid-19 से एक व्यक्ति की मौत हो रही थी.
“It is therefore with great hope that I declare #COVID19 over as a global health emergency.
However, that does not mean COVID-19 is over as a global health threat.
Last week, COVID-19 claimed a life every three minutes – and that’s just the deaths we know about”-@DrTedros pic.twitter.com/n6zad8qSdx
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 5, 2023
WHO ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क