इन दो देशों में बढ़ रहे है कोविड-19 के मामले
अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में भी कोविड-19 के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, देश में कोविड का एक नया वैरिएंट ईजी.5.1 पाया गया है. हर सात कोरोना मरीजों में से एक इस वैरिएंट से प्रभावित है.
इससे पहले अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 के इस नए वैरिएंट से प्रभावित हो रहे लोगों के बारे में जानकारी साझा की थी. कोविड-19 के इस नए वैरिएंट से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है.
कोविड-19 के इस वैरिएंट को EG5.1 नाम दिया गया है. यह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है.
UKHSA में टीकाकरण प्रमुख डॉ. मैरी रामसे ने एक बयान में कहा, “इस सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार, हम कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देख रहे हैं. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी हमने वृद्धि होते हुई देखी है. इसमें हर आयु के लोग शामिल है.
उन्होंने बताया कि नियमित और पूरी तरह से हाथ धोने से लोगों को कोविड-19 और अन्य कीड़ों और वायरस से बचाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, “यदि आपमें श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षण हैं, तो दूसरों से दूर रहें”.
एंग्लिया विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर पॉल हंटर के अनुसार, यह कहना जल्दबाजी होगी कि ईजी.5.1 UK को कैसे प्रभावित करेगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)