आजम खान को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

फाइल फोटो : आज़म खान (आईएएनएस)

The Hindi Post

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को हेट स्पीच (नफरती भाषण) मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. रामपुर की कोर्ट ने आजम खान को दो साल की कैद और ढाई हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

आजम खान पर आरोप था कि अप्रेल 2019 (लोक सभा चुनाव के दौरान) को धमारा गांव में जनसभा के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने हेट स्पीच दी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

उसके बाद एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

इसी मामले में कोर्ट ने आजम खान को दोषी पाया है और शनिवार को उनको सजा सुनाई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!