अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, परिवार के 6 सदस्यों का हुआ था कत्ल
मुंबई | मुंबई की एक अदालत में शुक्रवार को परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई. परवेज टाक ने अपनी सौतेली बेटी और अभिनेत्री लैला खान, उनकी मां और परिवार के अन्य लोगों की साल 2011 में हत्या कर दी थी.
एडिशनल सेशन जज एसबी पवार ने 9 मई को परवेज टाक को कई हत्याओं का दोषी ठहराया था.
परवेज टाक – लैला की मां सेलिना पटेल के तीसरे पति थे. परवेज पर 6 हत्याओं को अंजाम देने और सबूतों को नष्ट करने का दोषी पाया गया है.
संपत्ति विवाद को लेकर परवेज टाक ने सेलिना और उनके चार बच्चों और उनकी भतीजी की 2011 में हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को नासिक के पास इगतपुरी में सेलिना के फार्महाउस में अंजाम दिया गया था. शवों को बंगले के अंदर ही दफना दिया गया था. इसके बाद परवेज फरार हो गया था.
पुलिस द्वारा की गई जांच के अनुसार, (सेलिना के) बच्चों की हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि उन्होंने टाक को सेलिना की हत्या करते हुए देख लिया था.
इस मामले का खुलासा 18 महीने बाद तब हुआ जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने टाक को गिरफ्तार किया. टाक को किसी और मामले में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान, इस हत्याकांड का खुलासा हो गया.
इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को जानकारी दी. महाराष्ट्र पुलिस ने उस जगह की खुदाई कराई जहां शव गाड़े गए थे. पुलिस को बगीचे से 6 कंकाल मिले थे. यह बात जुलाई 2012 की है.
सरकारी वकील पंकज चव्हाण ने इस मामले को दुर्लभतम बताया और कहा कि टाक ने पहले अपनी पत्नी सेलिना की हत्या की और फिर पांच बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस क्रूरता के लिए वह मौत की सजा का हकदार है.
मारे गए लोगों की पहचान – सेलिना (51), लैला (30), अजमीना खान (32), इमरान खान (25) और जारा खान (25) और उनकी चचेरी बहन रेशमा खान (22) के रूप में हुई थी.
मामले में दायर 984 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने परवेज के खिलाफ – हत्या, अपहरण, डकैती, साजिश और सबूत नष्ट करने से संबंधित आरोप लगाए थे.
लैला खान ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. इनमें दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ‘वफा’ (2008) भी शामिल थी.
लैला का असली नाम रेशमा पटेल था. बाद में उन्होंने अपना स्क्रीन नाम लैला कर लिया था.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk