देश को जल्द मिलने वाली हैं वॉटर मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Photo: Twitter/Narendra Modi

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को कोच्चि (केरल) में भारत की पहली वॉटर (जल) मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.

अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो इस क्षेत्र में आर्थिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देगी. वॉटर मेट्रो ‘शहरी पारगमन प्रणाली’ है. यह पारंपरिक मेट्रो की तरह ही यात्रा को सुगम बनाएगी.

Photo: Twitter/Narendra Modi
Photo: Twitter/Narendra Modi

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि पोर्ट सिटी (बंदरगाह शहर) में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से बनी मेट्रो, कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी.

Photo: Twitter/Narendra Modi
Photo: Twitter/Narendra Modi

यह परियोजना कोच्चि के विकास को और गति देगी.

Photo: Twitter/Narendra Modi
Photo: Twitter/Narendra Modi

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा, “विश्व स्तरीय #KochiWaterMetro रवाना होने के लिए तैयार! यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली केरल की ड्रीम परियोजना है. KWM (Kochi Water Metro) और 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल की लागत 1,136.83 करोड़ है. ये KW और KfW (जर्मनी का बैंक) द्वारा वित्त पोषित हैं. हमारे परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों के लिए रोमांचक का समय आने वाला है!”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!