बिहार में कोरोना के अब 4,452 मरीज, अब तक 28 मौतें
पटना | बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राहत की बात है कि बहुत से संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 126 नए मामले मिले, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,452 हो गई। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 2,120 पहुंच तक चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अब तक कुल 88,313 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,452 हो गई है।
उन्होंने कहा, “पिछले 24 घंटे में 95 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिससे राज्य में अब तक 2,120 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,271 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,187 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक कोरोना संक्रमित 28 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि गुरुवार तक ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर की संख्या 10,739 है जिनमें 3 लाख 72 हजार 222 लोग रह रहे हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 15 लाख 3 हजार 800 लोग रह चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 31 हजार 578 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं।
आईएएनएस