कोरोना: यूपी में नाईट कर्फ्यू के समय को दो घंटे बढ़ाया गया

0
752
सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नाईट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। 6 जनवरी से अब नाईट कर्फ्यू का समय होगा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक। इससे पहले, नाईट कर्फ्यू का समय, रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू था।

ऐसा निर्णय इसलिए लेना पड़ा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर गए है। मंगलवार को राज्य में 992 नए कोरोना के मामले रेकॉर्ड हुए। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ मीटिंग की और फैसला हुआ कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 तक के लिए सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

6 जनवरी से किसी भी कार्यक्रम में जो बंद कमरे या हॉल में होगा उसमे 100 से ज़्यादा लोगों को इक्कट्ठा नही होने दिया जाएगा। यह आदेश शादियों पर भी लागू होगा।

मास्क और सैनिटाइजर को कंपल्सरी कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी निर्णय हुआ कि सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क शुरू की जाए।

राज्य में मंगलवार को ओमिक्रोन के 23 नए मामलें सामने आए है और इससे इस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। इन व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है ताकि उनका कोरोना का टेस्ट करवाया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post