घरेलू बिजली उपभोक्ता को मिला 3,419 करोड़ रूपए का बिल, उड़े होश

0
357
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

सोचिए अगर आपका बिजली का बिल लाखों या करोड़ों में आए तो क्या होगा. आपको पक्का जोर का झटका लगेगा. ऐसा ही कुछ हुआ है ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में जहां एक परिवार को 3,419 करोड़ रुपए का बिजली का बिल आ गया. इतनी बड़ी राशि का बिल देखकर घरवालों को चक्कर आ गए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला ग्वालियर के शिव विहार इलाके का है. करोड़ों रुपए का बिजली का बिल मिला है गुप्ता परिवार को. इस घर में प्रियंका और उनके पति संजीव रहते है. प्रियंका हाउसवाइफ है और संजीव पेशे से वकील है. गुप्ता परिवार घरेलू बिजली उपभोक्ता है और इतना बड़ी राशि का बिजली बिल आने से वो परेशान हो उठे थे.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बारे में शिकायत मिलने पर तत्काल बिल में सुधार किया गया और इसे एक मानवीय भूल बताया गया. बिल सुधार करके उपभोक्ता को दोबारा भेजा गया है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इतनी बड़ी रकम का बिल देखकर, संजीव के पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जो एक हार्ट पेशेंट है, उनकी तबियत बिगड़ गई थी. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था जिसके चलते उनको अस्पताल लेकर जाने की नौबत आ गई थी.

संजीव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस बार उनका बिजली का बिल 3,419 करोड़ रुपए का आया था. हालांकि संजीव ने अब राहत की सांस ली है क्योंकि उनके बिल में सुधार हो गया है. अब उनको नए बिल के अनुसार, केवल 1,300 रूपए चुकाने है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post