लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को दी टिकट

0
649
The Hindi Post

लोक सभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी है.

इसी क्रम में कांग्रेस ने मंगलवार शाम को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इस सूची पर मुहर लगाई गई है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सदस्य शामिल हुए थे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि CEC ने बैठक कर असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए है. इस सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम है.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से चुनाव लड़ेंगे.

राहुल कस्वां राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वां कल ही भाजपा से कांग्रेस में आए है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले सीईसी की पहली बैठक सात मार्च को हुई थी और आठ मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post