कांग्रेस अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी, मंच से दे रहे थे भाषण, VIDEO
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंच से भाषण दे रहे थे. उनके सामने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. तभी उनकी तबियत बिगड़ गई. इस कारण उनको अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा. पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें सोफे पर बिठाया.
कुछ लोग उन्हें हवा करने लगे. उनके जूते भी खोल दिए गए. बाद में उनकी हालत स्थिर हुई तो उन्होंने मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. पार्टी नेताओं ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों को उनका चेकअप करने के लिए बुलाया गया है.
बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष की तबियत उस वक्त बिगड़ी जब वह जम्मू के कठुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
Wishing Shri Mallikarjun @Kharge ji a speedy recovery. His unwavering leadership continues to inspire us all. May he regain full strength soon 🤞🤞
Love you @kharge saab
pic.twitter.com/TTUuMQkBQB— NYAY (@profAIPC) September 29, 2024
#WATCH | Jammu and Kashmi: Congress President Mallikarjun Kharge became unwell while addressing a public gathering in Kathua. pic.twitter.com/OXOPFmiyUB
— ANI (@ANI) September 29, 2024