प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय की विवादित टिप्पणी, कहा – ‘हिटलर की राह चलेगा तो, हिटलर की मौत मरेगा’

0
330
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | मोदी सरकार की अग्निपथ योजना व राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी पर कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हिटलर का सारा इतिहास पार कर लिया है हिटलर ने भी एक संस्था बनवाई थी उसका नाम था खाकी, मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा।”

इस बयान के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी। परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं। हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीके से ही जारी रहेगा।

सुबोध कांत सहाय के इस बयान पर बीजेपी नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है और सभी ने इस बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए सुबोध कांत की आलोचना कर रहे हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post