चुनावी बॉन्ड रद्द होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

0
692
Photo Credit: X/Congress
The Hindi Post

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसले में चुनावी बॉन्ड योजना को “असंवैधानिक” करार देते हुए इसे अमान्य कर दिया.

चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक दल लोगों या संस्थानों से चंदा लेते थे. इसके जरिए चंदा देने वाले डोनर (दानदाता) का नाम और अन्य जानकारी दर्ज नहीं की जाती थी और इस प्रकार दानकर्ता गोपनीय हो जाता था.

अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “नरेंद्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है. भाजपा ने इलेक्टोरल बॉण्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था. आज इस बात पर मुहर लग गई है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post