कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोक सभा से किए गए सस्पेंड
लोक सभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. उनको लोकसभा से तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पर (लोकसभा में) मिसकंडक्ट का आरोप लगा है. अधीर रंजन चौधरी का मामला प्रिविलेज कमेटी को सौंपा गया है. जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक वह निलंबित रहेंगे.
बता दे कि अधीर रंजन के निलंबन के लिए बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने लोक सभा में एक प्रस्ताव पेश किया. प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी पर संसदीय कार्यवाही के दौरान लगातार व्यवधान पैदा करने और यहां तक कि देश और इसकी छवि को अपमानित करने का आरोप लगाया.
इस प्रस्ताव को संसद ने स्वीकार कर लिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क