कांग्रेस का आरोप – ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक’, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

फोटो: राहुल गौतम | आईएएनएस

The Hindi Post

कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप हैं कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की हैं.

पत्र में उन्होंने दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक की बात कही है. कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है.

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा में खलल डालने की कोशिश हो रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हर हाल में जारी रहेगी.

कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि 24 दिसंबर को दिल्ली में जब भारत जोड़ो यात्रा निकल रही थी तब राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी. पार्टी ने कहा कि दिल्ली पुलिस भीड़ को काबू करने और राहुल के चारों ओर सुरक्षा के घेरे को मेंटेन करने में असफल रही. पार्टी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!