राहुल ने मां सोनिया गांधी को गिफ्ट किया नूरी नाम का डॉगी, कोर्ट पहुंचा मामला

The Hindi Post

डॉगी का नाम ‘नूरी’ रखना राहुल गांधी को ‘भारी’ पड़ गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. ये केस राहुल गांधी द्वारा मां सोनिया गांधी को नूरी नाम का एक डॉगी गिफ्ट करने को लेकर किया गया है. यानि आपत्ति नूरी नाम से है.

शिकायत AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने दर्ज कराई है.

दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीन महीने पहले आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में फरहान के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी. फ‍िलहाल उन्हें गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है.

मोहम्मद फरहान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि राहुल ने 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस के मौके पर अपनी मां सोनिया गांधी को एक पप्पी उपहार स्वरुप दिया था.

फरहान ने दावा किया कि पप्पी का नाम राहुल ने ‘नूरी’ रखा है और कहा कि चूंकि यह नाम (नूरी) पैगंबर मुहम्मद से जुड़ा है, इसलिए इसे पवित्र माना जाता है. याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

AIMIM के प्रवक्ता ने कहा, “पवित्र कुरान में ‘नूरी’ का कई बार उल्लेख हुआ है. कई मस्जिदों का भी यही नाम है और इसलिए डॉगी के लिए इस नाम का इस्तेमाल करने से मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं.”

शिकायत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष की गई है.

फरहान के वकील ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए 8 नवंबर की तारीख तय की है. यानि 8 नवंबर को फरहान के बयान दर्ज किये जाएंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!