दीपावली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक झड़पें, कई दंगाई गिरफ्तार
वडोदरा | गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात को जमकर हिंसा हुई. बताया जा रहा है कि यह सांप्रदायिक झड़पें थी. इसमें दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. यह घटना शहर के पानीगेट इलाके में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस क्षेत्र में हिंसा हुई वहां पहले स्ट्रीट स्ट्रीट बंद कर दी गई और फिर दोनों पक्षों के दंगाइयों ने पथराव शुरू कर दिया. पेट्रोल बम भी फेंके जाने की भी सूचना है. पुलिस को निशाना बना के पेट्रोल बम चलाया गया. पुलिस के अनुसार, स्ट्रीट लाइट बंद करके पथराव और बवाल करना यह दिखाता है कि दंगाई पहचान छिपाना चाहते थे.
पुलिस अब CCTV फुटेज इकट्ठा कर रही है जिसके बाद पथराव करने वाले सभी दंगाइयों की गिरफ्तारी की जा सकेगी.
#Stonepelting by #Jihadis on #Hindus in #Vadodara during #Diwali #celebrations.Vehicles were also set on fire & shops were vandalised. #Police team reached the spot but attacked with #Petrol #Bombs#news #gujratelection2022 #GujaratElections #BREAKING_NEWS #BREAKING #BB16 #TejRan pic.twitter.com/gtIlUnGF0Q
— Prasanna Bishtt (@BishtPrasanna) October 25, 2022
मंगलवार सुबह तक पुलिस कम से कम एक दर्जन दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़े गए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.
स्थानीय मीडिया को संबोधित करते हुए वडोदरा के पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने कहा, “हिंसा के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, शहर भर के (पुलिस) कर्मियों को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. घर की छत से पुलिस पर पेट्रोल बम फेंका गया, इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.”
अधिकारियों ने कहा कि झड़प शुरू होने से पहले स्ट्रीट लाइट काट दी गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के दंगाइयों ने पथराव करना शुरू कर दिया.
एक स्थानीय निवासी के अनुसार, एक कॉलेज के पास पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प हुई. फ़िलहाल मामले में जांच की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)