जिम में वर्कआउट के दौरान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (59) को बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उनको AIIMS में भर्ती करवाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम में वर्कआउट करते समय राजू अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए। वो ट्रेडमिल पर भाग रहे थे जब वो गिर गए। इसके बाद उनको दिल्ली के AIIMS ले जाया गया।
कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था पर वो अब पहले से बहुत बेहतर है. उनको दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया है और वो अब खतरे से बाहर है।
राजू, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क