5,000 रुपये का कर्ज लौटाने के लिए छात्रा ने चेन स्नैचिंग करने की कोशिश की, हुई गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

बेंगलुरु | कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में 5,000 रुपये का कर्ज चुकाने के लिए चेन छीनने की कोशिश के आरोप में एक छात्रा और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना नंदिनी लेआउट थाना क्षेत्र की है। तीनों आरोपी स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके का रहने वाली आरोपी बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। पांच दिन पहले आरोपी ने भेल मिनी कॉलोनी के पास एक वृद्ध महिला की चेन को छीनने का प्रयास किया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप पर 15,000 रुपये का निवेश किया था। उन्होंने शुरू में मुनाफा कमाया पर बाद में नुकसान उठाना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्हें ऑनलाइन व्यापार में निवेश करने के लिए एक ऋण ऐप से 15,000 रुपये का ऋण मिला था। उन्होंने 10,000 रुपये लौटा दिया था और फिर ऋण वापस करने के लिए 5,000 रुपये की बाकी राशि के लिए अपराध करने का इरादा बनाया।

एक एनजीओ के मेंबर के वेश में युवती ने पैम्फलेट देने के बहाने बुजुर्ग महिला के पास आकर उसकी सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचाया तो किशोरी मौके से फरार हो गई।

वह एक बाइक पर मौके से फरार हो गई, जिसे उसका दोस्त चला रहा था। लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता ने उनकी कहानी सुनने के बाद अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला किया।

पुलिस ने खुलासा किया कि छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए थे और पढ़ाई में अच्छे थे। महिला ने छात्रों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और और उनके खिलाफ कानूनी करवाई करने से मना कर दिया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!