पटना: 5 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

The Hindi Post

पटना | पटना के धनरुआ इलाके में एक कोचिंग टीचर का 5 साल के बच्चे को बेहद क्रूर और बेरहम तरह से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. धनरुआ थाने के एसएचओ दीनानाथ सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

दीनानाथ सिंह ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी अमर कांत उर्फ छोटू पर आईपीसी की संबंधित धारा 323, 341, 342, 307, 506 और 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सिंह ने कहा, आरोपी धनरुआ में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए जया कोचिंग क्लासेस नाम से कोचिंग सेंटर चलता है. उसने 5 साल के बच्चे की इतनी बुरी तरह से पिटाई कर डाली, कि वो बेहोश हो गया.

Amar Kant 2 (1)

वायरल हो रहे वीडियो में टीचर बच्चे को पहले एक लकड़ी के डंडे से पीटता है. वह बच्चे को इतनी जोर से मारता है कि डंडा ही टूट जाता है. टीचर का गुस्सा यहां पर शांत भी नहीं होता. वह बच्चे पर थप्पड़ और घूंसे की बरसात कर देता है. इस दौरान बच्चा जमीन पर गिर जाता है. पर हैवान बन चुका टीचर उसे पीटता ही रहता है. कभी वह उसके बाल खींचता है, तो कभी कमर पर घूंसे मारता है. दर्द के कारण बच्चा रोते-रोते वीडियो के आखिर में बेहोश हो जाता है.

वीडियो वायरल होने पर बच्चे के परिवार वालों को घटना के बारे में पता चलता है. गुस्साएं परिजन ने कोचिंग सेंटर पहुंचते है और उसके तोड़फोड़ कर देते है.

अमर कांत उर्फ छोटू धनरुआ का रहना वाला है. वह हाई ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन का मरीज बताया जा रहा है.

एसएचओ ने कहा, आरोपी के कोचिंग सेंटर से 45 छात्र जुड़े हुए है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!