ममता बनर्जी ने अपने भाई से तोड़ा रिश्ता, सामने आई यह वजह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो | फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन ने आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने का फैसला किया था. इस फैसले से सीएम ममता बनर्जी आग बबूला हो गई. उन्होंने बुधवार को अपने भाई से संबंध तोड़ने की धमकी तक दे दी. हालांकि, इसके कुछ घंटों के बाद बाबुन का रुख नरम हो गया.

स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन ने सुबह दावा किया था कि वह हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी को मैदान में उतारा है. हालांकि, बाबुन बुधवार दोपहर अपने दावे से पीछे हट गए.

स्वपन बनर्जी ने कहा, ”निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया गया है.”

 ममता बनर्जी के छोटे भाई स्वपन बनर्जी (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

ममता बनर्जी के छोटे भाई स्वपन बनर्जी (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

उन्होंने कहा, ”मैं अभी दिल्ली में हूं. मैं जल्द ही कोलकाता वापस जाऊंगा और मुख्यमंत्री से बात करूंगा. वह मेरी बड़ी बहन और अभिभावक हैं. मैं वापस जाऊंगा और चीजों को सुलझाने के लिए उनसे बात करूंगा.”

इस बीच, विपक्षी दलों ने पूरे घटनाक्रम का मजाक उड़ाया हैं. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल ऐसे पार्टी हैं जिसमें कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह अब मुख्यमंत्री के परिवार तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि जब लालच किसी राजनीतिक दल का आधार बन जाए तो ऐसी चीजें होती ही हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!