जेल में केजरीवाल से मिले CM भगवंत मान, बोले – “…. आतंकियों जैसा …..”

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल (दिल्ली) में है. कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है. सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनसे मिलने तिहाड़ पहुंचे. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली CM के साथ वहां आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “केजरीवाल के साथ जेल अधिकारी आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. जब हम मिले तो मेरे और उनके बीच एक शीशे की दीवार थी.”

सूत्रों ने कहा कि दोनों के बीच मुलाकात जेल के ‘जंगला मुलाकात’ कमरे में हुई. यह जगह कांच की दीवार से विभाजित है और दोनों तरफ इंटरकॉम सुविधाएं हैं.

जेल मैनुअल में उल्लिखित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए एक आम विजिटर के रूप में तिहाड़ जेल में दाखिल हुए.

मान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वे उनकी चिंता न करें.

कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री समेत छह लोगों की एक सूची जेल प्रशासन को उपलब्ध कराई है. इस सूची में जिन लोगों के नाम दर्ज है उनसे ही केजरीवाल जेल में मुलाकात करेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!