कोरोना का कहर: यूपी में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल अब 30 अप्रैल तक बंद

0
590
सांकेतिक फोटो
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश | उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, वाराणसी व प्रयागराज शहरों में कोरोना से बुरा हाल है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 12000 से अधिक मामले सामने आये थे, व राजधानी लखनऊ में 4059 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई थी।

प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़- भाड़ को रोकने के लिए कठोर कदम उठाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल को 30 अप्रैल तक बंद रहने के आदेश जारी किये है । अब पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज व सभी कोचिंग सेण्टर 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बताते चले की इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। अब ये मियाद 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। इस अवधि के दौरान कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टालने का फैसला लिया गया है। टीचिंग स्टाफ को जरूरी कामकाज के लिए स्कूल-कॉलेज बुलाया जा सकेगा। इन सबके बीच 8 मई से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post