मोदी की मां के निधन पर कक्षा 2 के छात्र ने लिखा शोक-पत्र, PM ने भी दिया जवाब, दोनों पत्र हुए वायरल

The Hindi Post

30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का निधन हो गया था. वो 100 वर्ष की थी. उनके निधन पर बेंगलुरु के कक्षा-2 के छात्र आरुष श्रीवत्स ने शोक जताते हुए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था. यह शोक पत्र 30 दिसंबर को लिखा गया था. अब इस पत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है. प्रधानमंत्री की तरफ से पत्र का जवाब 25 जनवरी 2023 को दिया गया.

आरुष का प्रधानमंत्री को लिखा पत्र और फिर PM का इस बच्चे को जवाब में लिखा गया पत्र – दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

पीएम ने लिखा, मां का निधन अपूरणीय क्षति है और यह दर्द बयां नहीं किया जा सकता.” उन्होंने लिखा, “ऐसे जेस्चर मुझे इस क्षति से उबरने की हिम्मत देते हैं. प्रधानमंत्री ने किशोर को उसके विचारों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया.

PM Modis reply to class 2nd student

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर दोनों पत्रों को शेयर किया है.

क्या लिखा था कक्षा-2 के छात्र ने –

मुझे बहुत दुख हुआ हैं कि आपकी माता श्रीमती हीरा बेन का आज निधन हो गया. कृपया मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें. भगवान उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे. ओम शांति.

Letter by class 2 student to PM Modi

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!