फेमस स्वीट शॉप के समोसे में “मेंढक की टांग” निकलने का दावा, कस्टमर ने काटा बवाल… फिर

The Hindi Post

एक शख्स गाजियाबाद (यूपी) की मशहूर मिठाई की दुकान से समोसे लेने गया. उसने वहां से चार समोसे पैक करवाए और अपने घर लौट आया. यहां आकर उसने समोसे खाने की लिए उसे तोड़ा. ऐसा करते ही वह चौंक गया. ग्राहक के अनुसार, एक समोसे में “मेंढक की टांग” थी. इससे नाराज व्यक्ति मिठाई की दुकान पर लौट कर आया और उसने दूकानदार से नाराजगी जताई. इस शख्स का दावा था कि उसके समोसे में मेंढक की टांग निकली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड इलाके में रहने वाले अमन ने आरोप लगाया कि उसने नामचीन मिठाई की दुकान से चार समोसे पैक कराए थे. इन समोसों को खाने के लिए वह अपने घर ले गया था. लेकिन जैसे ही खाने के लिए समोसे को तोड़ा तो उसके अंदर से मेंढक की टांग निकली.

इसके बाद अमन मिठाई की दुकान पर लौटकर आया और इस बारे में शिकायत की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनवाई होते न देख अमन ने 112 पर कॉल कर पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. विवाद बढ़ता हुआ देख पुलिस द्वारा दुकानदार के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम भी मिठाई की दुकान पर पहुंची. इसके बाद दुकान से समोसे के सैंपल लिए गए.

मामले में विभाग के अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि शिकायत पर दुकान से समोसे के सैंपल लिए किए गए. लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!