ऋषभ पंत की दुर्घटना का हवाला देते हुए केंद्र ने टीवी चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी

File Photo/IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को सभी टेलीविजन चैनलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की. मंत्रालय ने कहा है कि सभी TV चैनल परेशान करने वाले फुटेज और तस्वीरों को दिखाने से सख्ती से परहेज करे.

मंत्रालय ने कहा है कि जिस तरीके से चैनलों पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को लेकर हिंसा और हिंसा वाली दुर्घटनाएं और मौतें दिखाई जा रही है, वह परेशान करने वाला है.

मंत्रालय के अनुसार, जिस तरीके से लोगों की लाशें, हर तरफ खून, घायल लोगों की फोटो और वीडियो दिखाए जाते है, यह एक चिंता का विषय है. यही नहीं मंत्रालय ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को पीटने और घसीटने वाले वीडियो और रिपोर्टिंग को सही नहीं बताया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी खबरों का बच्चों पर विपरीत मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकता है.

बयान में आगे कहा गया, इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग का तरीका दर्शकों के लिए अरुचिकर और परेशान करने वाला होता है.

मंत्रालय ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी दुर्घटना का हवाला दिया, जिसमें मंत्रालय ने कहा, दुर्घटना में घायल क्रिकेटर की परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो को बिना ब्लर (धुंधला) करके दिखाया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!