सिगरेट हो जाएंगी महंगी, बजट में ड्यूटी बढ़ाने का हैं प्रस्ताव

0
228
The Hindi Post

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. इस बार के बजट में वित्त मंत्री की ओर से कई अहम ऐलान किए गए. इस बजट में सिगरेट पर भारी भरकम टैक्स लगाया गया हैं. इससे सिगरेट महंगी हो जाएगी.

वित्त मंत्री ने सिगरेट पर टैक्स में 16 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है.

दरअसल, सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) को संशोधित किए जाने के का फैसला लिया गया हैं. इससे सिगरेट महंगी हो जाएंगी.

सिगरेट पर एनसीसीडी को पिछली बार तीन साल पहले संशोधित किया गया था.

बजट के अनुसार, 70 मिमी तक की लंबाई वाली एंट्री लेवल फिल्टर सिगरेट के लिए एनसीसीडी को 440 रुपये प्रति 1,000 सिगरेट स्टिक से बढ़ाकर 510 रुपये कर दिया गया है. इसलिए, ऐसी 10 सिगरेट के एक पैकेट के लिए एनसीसीडी की कीमत का प्रभाव एक रुपये से भी कम है.

इसी तरह, मिड-रेंज सिगरेट के लिए, जिनकी लंबाई 70 मिमी से अधिक लेकिन 75 मिमी से कम है, एनसीसीडी को 545 रुपये प्रति 1,000 सिगरेट स्टिक से बढ़ाकर 630 रुपये कर दिया गया है. ऐसी 10 सिगरेट के एक पैकेट के लिए, एनसीसीडी की कीमत का प्रभाव एक रुपये से भी कम है.

प्रीमियम श्रेणी की सिगरेट जिनकी लंबाई 75 मिमी से अधिक है, के लिए एनसीसीडी को 735 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति 1,000 सिगरेट स्टिक कर दिया गया है. इसलिए, ऐसी 20 सिगरेट के एक पैकेट के लिए एनसीसीडी की कीमत का प्रभाव 3 रुपये से कम है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post