दलाई लामा की कथित जासूसी के आरोप में चीनी महिला ली गई हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
बिहार पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला जासूस को ढूंढ निकाला हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस महिला को हिरासत में ले लिया गया हैं.
गया के कालचक्र मैदान के बाहर से चीनी महिला को पुलिस ने पकड़ा. महिला भिक्षु के भेष में थी.
अब इससे पूछताछ की जा रही हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, यह चीनी महिला लगभग 50 साल की हैं और इसका नाम सॉन्ग शियाओलन हैं.
पुलिस ने उसको हिरासत में लेने की कार्रवाई तब की जब गया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा मौजूद हैं. जिस मैदान (कालचक्र) के बाहर से सॉन्ग शियाओलन को पकड़ा गया हैं वही दलाई लामा प्रवचन देने आते हैं.
गया पुलिस ने इस महिला का आज सुबह स्केच जारी किया था. उसको शिद्दत से ढूंढा जा रहा था. चौंकाने वाली बात यह है कि कथित चीनी जासूस पिछले 2 वर्षों से भारत के विभिन्न स्थानों, विशेषकर गया में रह चुकी थी, लेकिन उसकी ट्रेवल हिस्ट्री और भारत में आने के उद्देश्य के बारे में विदेश विभाग के पास डिटेल्स उपलब्ध नहीं हैं.
पुलिस ने कहा कि कथित चीनी जासूस ने दलाई लामा की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बोधगया और उसके आसपास कई ठिकाने बनाए.
दलाई लामा 23 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे और एक महीने तक यहां रहेंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)