चीनी क्रिकेट प्रशंसक ने लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा, टीम इंडिया को किया चीयर, विराट को बताया पसंदीदा खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है. भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. और आज भारत ने अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. इस जीत से भारतीय टीम के समर्थक जोश में है.
लाखो लोगों ने टीवी और अपने मोबाइल फोन पर आज का मैच देखा और भारतीय टीम को सपोर्ट किया. आज जब भारतीय टीम ग्राउंड पर खेल रही थी तो बड़ी संख्या में समर्थक स्टेडियम में मौजूद थे. वो टीम इंडिया का जोश बढ़ा रहे थे.
इनमें से कई समर्थक ऐसे भी थी, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से मैच देखने के लिए यहां आए थे. ऐसा ही एक भारतीय टीम का चीनी प्रशंसक मैच देखने पहुंचा था. इस क्रिकेट फैन का वीडियो भी सामने आया है. वो भारतीय टीम को चीयर कर रहा था. यह चीनी फैन फर्राटेदार हिंदी भी बोल लेता है.
पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चीनी फैन को हिंदी में टीम इंडिया के लिए चीयर करते देखा जा सकता है. यह फैन वीडियो में कह रहा है, ”भारत माता की जय. मैं चीन से हूं लेकिन मैं भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशंसक हूं. मैंने खुद से हिंदी बोलना सीखी क्योंकि मुझे भारतीय संस्कृति से प्यार है. मैं ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय में पढ़ता हूं.”
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो से उत्साहित है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क